Weather Report Today
देशभर में मानसून पहुंच चुका है और कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में भी मानसून दस्तक दे चुका है और आज भी दिल्ली और आसपास के इलाके में जमकर बारिश होने की संभावना है। हालांकि पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली के आसमान में बादल मंडरा रहे हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
वहीं, मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य तारीख से छह दिन पहले ही पूरे देश को कवर कर लिया है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून आज राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, रायलसीमा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप समेत देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्य वर्षा की संभावना है।
जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में मध्यम के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।