Weather Report
देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार शाम को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। दिल्ली के साथ-साथ यूपी, राजस्थान बिहार झारखंड और पहाड़ी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि देशभर के कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है।. मौसम विभाग ने लक्ष्यद्वीप में बहुत भारी बारिश, जबकि जम्मू और चंडीगढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है।
राजस्थान में मानसून पूरे जोर पर है। कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार नाथद्वारा में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, बूंदी नैनवा समेत कई और इलाकों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्ताह कई इलाकों में बारिश होती रहेगी।
पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना में बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।