न्यूज डेस्क
दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार और झारखंड में मौसम के तेवर और तल्ख होने वाले हैं। मौसम विभाग मुताबिक जल्द ही उत्तर भारत के इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है। सर्दी के साथ ही दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसके साथ ही तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुतसबिक दिल्ली में आज से सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आज दिल्ली में कोहरा छाए रह सकता है। न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत एनसीआर में ठंड में इजाफा हो सकता है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। हालांकि यह शनिवार के 412 से थोड़ा बेहतर है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में नोएडा से लेकर लखनऊ तक आसमान में धुंध की स्थिति देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बिहार में कंपकंपाने वाली ठंड की शुरूआत हो चुकी है। बिहार में सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों में बिहार का मौसम पूरी तरह बदल सकता है और ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 26 नवंबर को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 27 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, यनम और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।