Weather Report Today
देश के ज्यादातर राज्यों में तेज बरसात का दौर चल रहा है। हालांकि पूर्वोत्तर के हिस्से में बारिश के चलते स्थिति भयावह हो रही है। असम और मणिपुर में बारिश से बाढ़ की स्थिति का संकट बना हुआ है।
राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज काले घने बादल छाए रहेंगे जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है।
उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर में भारी से बहुत बारिश का रेड अलर्ट दिया गया। इसके अलावा मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी,टिहरी, हरिद्वार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। 100 से ज्यादा सड़के बंद है और राज्य में नदियां उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने देश के 26 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम में ज्यादा भारी बारिश और इसके अलावा 9 राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।