Aaj Ka Mausam देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज एक बार फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ दिल्ली में जमकर बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले दिनों में राजधानी में मौसम बदलेगा। उत्तर भारत के मैदानी राज्यों की बात करें तो 19 से 21 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी मेंए 20 से 22 फरवरी तक पूर्वी यूपी और नॉर्थ एमपी में बारिश की संभावना है। वहीं, नॉर्थ राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega | Weather Forecast Today 18 February 2024
मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 22 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात व ओलावृष्टि होगी। हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Aaj Ka Mausam Delhi| Aaj Ka Mausam Kaisa Hoga
19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मैदानी व निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
Weather Today 18 February 2024 | कल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 फरवरी को पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और वेस्टर्न यूपी में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ जगहों पर आंधी आने और बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है।