Aaj Ka Mausam
देश में एक बार फिर मानसून ने करवट ली है। राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में लगातार कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने छह सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, यूपी के भी कई हिस्सों बरसात का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिनों तक कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की आशंका है। 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र कुछ हिस्से, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद इन क्षेत्रों में बारिश में कमी आएगी। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा असम-मेघालय में 7 सितंबर और ओडिशा में 8 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।