आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन कई बार फोन गर्म होने की समस्या परेशान करती है।आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? आइए, आम बोलचाल की भाषा में समझते हैं फोन के गर्म होने की साइंस और इसे रोकने के आसान उपाय.
प्रोसेसर और बैटरी का ज्यादा लोड
जब आप गेम खेलते हैं, वीडियो स्ट्रीम करते हैं या कई ऐप्स एक साथ चलाते हैं, तो फोन का प्रोसेसर और बैटरी पर जोर पड़ता है। प्रोसेसर बिजली का इस्तेमाल करता है, जो गर्मी में बदल जाती है।बैटरी में भी रासायनिक प्रक्रियाएं गर्मी पैदा करती हैं।मिसाल के तौर पर, पबजी या कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम चलाने से फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड पर काम करता है, जिससे गर्मी बढ़ती है।
फोन चार्ज करते वक्त बैटरी में रासायनिक प्रक्रियाएं होती हैं, जिनमें कुछ ऊर्जा गर्मी के रूप में बर्बाद होती है।फास्ट चार्जिंग में ज्यादा बिजली का प्रवाह होता है, जिससे गर्मी और बढ़ जाती है।उदाहरण के लिए, 65W फास्ट चार्जर 10W चार्जर से ज्यादा गर्मी पैदा करता है।
धूप में फोन रखने या गर्म जगह पर इस्तेमाल करने से भी यह गर्म हो सकता है।फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन गर्मी को बाहर निकालने में मुश्किल पैदा करता है।मेटल बॉडी वाले फोन जल्दी गर्म महसूस होते हैं क्योंकि मेटल गर्मी का अच्छा संवाहक होता है।
बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स या खराब सॉफ्टवेयर प्रोसेसर को लगातार सक्रिय रखते हैं, जिससे गर्मी बढ़ती है। अगर कोई ऐप बार-बार लोकेशन ट्रैक करता है, तो गर्मी बढ़ती है।
कम सिग्नल वाले इलाके में फोन सिग्नल ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत करता है, जिससे गर्मी बढ़ती है 5G या वाई-फाई जैसे हाई-स्पीड कनेक्शन भी ज्यादा बिजली खपत करते हैं ,जिससे फोन गर्म होता है।
Phone ज्यादा बार गर्म हो जाता है तो इसे रोकने के कियेबनिम्न उपाय करें
– भारी ऐप्स का इस्तेमाल कम करें और बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
– फास्ट चार्जिंग की जगह स्लो चार्जिंग चुनें
– फोन को धूप या गर्म जगह से दूर रखें
– सॉफ्टवेयर अपडेट रखें और अनचाहे ऐप्स हटाएं.
अगर फोन बार-बार बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो सर्विस सेंटर से जांच करवाएं.