न्यूज डेस्क
दुनिया के अरबपति कारोबारी और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अब ट्विटर के कंटेंट पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है। बदलाव के बाद यूजर्स 280 नहीं बल्कि 10 हजार अक्षरों में ट्वीट कर सकेंगे। ट्विटर पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी। हालांकि ये सर्विस सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कैरेक्टर की लिमिट बढ़ने से लोग ट्विटर पर अपनी भावनाएं बेहतर और स्पष्ट तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। वहीं अब लंबे ट्वीट करने पर लोगों को कैरेक्टर लिमिट खत्म होने की चिंता भी नहीं होगी।
ट्विटर ने बताया कि अब पेड यूजर्स 10 हजार अक्षर वाले बड़े पोस्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं बड़े पोस्ट के साथ-साथ यूजर्स अब डिफरेंट स्टाइल के फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स पोस्ट के दौरान यूजर्स को बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। 20 अप्रैल को सभी लीगेसी ब्लू टिक मार्क हटाने से पहले, ट्विटर ने एक फीचर पेश किया, जो पेड ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए 10 हजार अक्षरों वाले पोस्ट की अनुमति देता है। कंपनी ने बताया कि ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10 हजार अक्षरों तक के ट्वीट्स को सपोर्ट करता है।
पेड सब्सक्राइबर्स के साथ साथ ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए भी नया फीचर आया है। अब ब्लू टिकमार्क सब्सक्राइबर्स माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में 4 हजार अक्षरों में लॉन्ग ट्वीट कर सकते हैं। एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी ने कहा कि इन नए फीचर्स का उपयोग करने के लिए ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें और सीधे ट्विटर पर आय अर्जित करने के लिए अपने खाते पर सदस्यता को सक्षम करने के लिए आवेदन करें।