विकास कुमार
शाओमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी ए थ्री एक्स पर काम कर रही है। रेडमी ए थ्री एक्स के नए मॉडल के भारत में आने की पुष्टि हुई है। हालांकि, स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चला है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें रेडमी ए थ्री जैसे फीचर होंगे। रेडमी ए सीरीज किफायती है और इसे कम्युनिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। आमतौर पर इसका फोकस कॉलिंग, मैसेजिंग और सामान्य इंटरनेट इस्तेमाल पर है। यहां हम आपको रेडमी ए थ्री एक्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
रेडमी ए थ्री एक्स के स्पेसिफिकेशन रेडमी ए टू जैसे ही थे। ये स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बनाए गए थे जो सिर्फ कॉल और टेक्स्ट मैसेज करते हैं। रेडमी ए सीरीज एक हाई परफॉर्मेंस वाली स्मार्टफोन सीरीज नहीं है, लेकिन डेली यूज पर फोकस किया गया है। चीनी ब्रांड जल्द ही रेडमी ए थ्री एक्स को पेश करने के लिए तैयार है। रेडमी ए थ्री एक्स को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा मॉडल नंबर्स के आखिर में “G” और “I” वर्ड उन रीजन को दर्शाते हैं जहां फोन बेचा जाएगा। रेडमी ए थ्री एक्स ऑफिशियल तौर पर ग्लोबल और भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।