विकास कुमार
रिएलमी की ओर से 12 प्रो फाइव जी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सीरीज में कंपनी ने रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी मॉडल्स पेश किए हैं। कंपनी के ये नए स्मार्टफोन रियल मी यूआई फाइव प्वाइंट जीरो कस्टम स्किन पर ऑपरेट करते हैं। स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का रियर मेन कैमरा मिलता है और इसकी बैटरी कैपेसिटी पांच हजार एमएएच की दी गई है। साथ में 67वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है। सीरीज का टॉप वेरिएंट रिएलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी जाहिर तौर पर हाई एंड स्पेसिफिकेशंस कैरी करता है। आइए जानते हैं रियलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी प्राइस, स्पेसिफिकेशन के बारे में।
रिएलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी को कंपनी ने 29 हजार 9 सौ 99 रुपए में लॉन्च किया है। इस प्राइस में फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम, और एक सौ 28 जीबी स्टोरेज के साथ आता है,इसमें दो सौ 56 जीबी स्टोरेज जुड़ने पर कीमत 31 हजार 9 सौ 99 रुपए हो जाती है। वहीं, 12 जीबी रैम, दो सौ 56 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 33 हजार 9 सौ 99 रुपए है। फोन को नेविगेटर बीज, सबमरीन ब्लू, और एक्सप्लोरर रेड कलर में पेश किया गया है। इस फोन को रिएलमी ऑनलाइन स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकेगा।
रिएलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी में सिक्स पॉइंट सेवन इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। पी थ्री कलर गेमट के लिए इसमें सौ फीसदी कवरेज दी गई है। डिस्प्ले में आठ सौ निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डुअल नैनो सिम वाला ये फोन लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है,साथ में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए एड्रिनो सेवन टेन जीपीयू मौजूद है। इनको 12 जीबी रैम, दो सौ 56जीबी तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में डायनामिक रैम फीचर है जिसकी मदद से यह 24जीबी तक एक्सपेंड हो सकती है। इस फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स एट नाइन जीरो सेंसर मेन लेंस के रूप में मौजूद है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन कंपनी ने दिया है। इसमें 4 इन 1 पिक्सल फ्यूजन टेक्नोलॉजी है,सेटअप में दूसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का ओमनिविजन सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से की जा सकती है।