विकास कुमार
पोको ने भारतीय बाजार में पोको सी 61 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन रेडमी ए थ्री का रीब्रांडेड वर्जन है और किफायती कीमत में आता है। यह स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए पोको सी 61 के स्पेसिफिकेशंस से लेकर ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पोको सी 61 के 6 जीबी प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7 हजार 499 रुपए है और 6 जीबी प्लस एक सौ 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8 हजार 4 सौ 99 रुपए है। हालांकि, अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे 6 हजार 9 सौ 99 रुपए और 7 हजार 9 सौ 99 रुपए में फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन मिस्टिकल ग्रीन,इथरनल ब्लू और डायमंड डस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
पोको सी 61 में सिक्स पॉइंट सेवन वन इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले ड्यू ड्रॉप नॉच और कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। यह 89.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी 36 एसओसी से लैस है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी या एक सौ 28 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पोको सी 61 के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पांच हजार एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 10 वाट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।