विकास कुमार
वनप्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप फोन यानी वनप्लस 13 को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस फोन के लीक डिटेल्स सामने आने शुरू हो गए हैं। वनप्लस ने कुछ ही महीने पहले अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन वन प्लस 12 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन वन प्लस 12 और वन प्लस 12 आर को लॉन्च किया था। अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि कंपनी ने अपने अगले फोन यानी वन प्लस 13 को भी लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। वनप्लस के इस अगले फ्लैगशिप फोन की कुछ डिटेल्स लीक होनी शुरू हो चुकी है। आइए हम आपको वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अपने अगले फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले और कैमरा सेटअप में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वनप्लस 13 के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। वनप्लस अपने अगले फोन में कैमरा मॉड्यूल को सर्किल से बदलकर वर्टिकल कर सकती है। एक टिप्स्टर ने भी एक पोस्ट शेयर किया है,इसके मुताबिक वनप्लस अपने आने वाले नए फ्लैगशिप फोन में माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा वनप्लस की सिस्टर कंपनी ओप्पो भी अपने अगले फ्लैगशिप फोन में माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले क्या होता है। दरअसल, अभी तक आपने कर्व्ड डिस्प्ले के नाम पर फोन के राइट और लेफ्ट साइड की स्क्रीन को कर्व्ड फॉर्म में देखा होगा,लेकिन जरा सोचिए अगर उसी फोन स्क्रीन का ऊपर वाला हिस्सा और बॉटम पार्ट भी कर्व्ड हो तो फोन कैसा दिखाई देगा। इस स्थिति में फोन चारों ओर से कर्व्ड होगा और लगभग बिल्कुल बेज़ल-लेस होगा। इसी तरह की डिस्प्ले को माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले कहते हैं। टिप्स्टर की रिपोर्ट के मुताबिक वन प्लस 13 और ओप्पो फाइंड एक्स 8 अल्ट्रा में इसी क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यूज़र्स का व्युइंग एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा और पहले से बेहतर हो जाएगा।