भारत स्मार्टफोन के मामले में बड़े मार्केट के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है। दुनिया की अच्छी कंपनियों का चीन से धीरे धीरे मोहभंग हो रहा है। ऐसे में कंपनियां नए ठिकाने ढूंढ रहे है उस लिस्ट में भारत का नाम सबसे उपर हैं। वही भारत में बढ़ते स्मार्टफोन के कारोबार में टाटा ग्रुप (Tata Group) जोरदार एंट्री लेने जा रही है। iPhone बनाने को लेकर टाटा ग्रुप की भारत में iPhone बनाने वाली कंपनी Wistron Corp से बातचीत चल रही है।
साल 2025 तक 25 फीसद ऐपल प्रोडक्ट का निर्माण भारत में होगा।
एनालिस्ट जेपी मार्गन की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 तक लगभग 25 फीसदी iPhone का निर्माण भारत में होना शुरू हो जाएगा। इसके हिसाब से अगले तीन साल में दुनियाभर में बिकने वाला हर चौथा ऐपल प्रोडक्ट मेड इन चाइना की जगह मेड इन इंडिया होगा। वही मेड इन इंडिया ऐपल प्रोडक्ट की हिस्सेदारी इस साल के आखिरी तक करीब 5 फीसद हो सकती है।
भारत सरकार लगातार इस कोशिश में लगी हुई हैं की ऐपल अपनी प्रोडक्शन लाइन को चीन से भारत शिफट करे। इसके लिए भारत सरकार की बातचीत ऐपल टीम के साथ चल रही है।
आईफोन 14 की कीमतें घटने की उम्मीद
Import duty कम होने से एपल के आईफोन 14 की कीमतें घटने के उम्मीद नजर आ रहे हैं। दरअसल, एपल ने भारत के चेन्नई में आईफोन 14 बनाने की योजना बनाई है। इस योजना से कंपनी को आयात शुल्क में 20 फीसदी का इजाफा मिल सकता है। ऐसे में आने वाले समय में जब फोन भारत में बनेगा और यहां की बाजार में बिकेगा तो उसकी कीमतें कम हो सकती हैं।