Microsoft अब Windows को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। Windows 10 को अलविदा कहते हुए और Windows के 40 साल पूरे होने पर कंपनी ने अपना ध्यान AI PC की दिशा में मोड़ लिया है।यानी अब आपका कंप्यूटर सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि आपका बोलने-सुनने वाला AI साथी बनने जा रहा है।
Microsoft अब Windows 11 में ऐसा फीचर ला रहा है जिससे यूजर अपने पीसी से सीधे बात कर सकेंगे।बस कहना होगा Hey Copilot! और AI तुरंत एक्टिव हो जाएगा । कंपनी का कहना है कि अब वॉइस तीसरा इनपुट बन जाएगा, जैसे अभी कीबोर्ड और माउस हैं।यानी अब आप सिर्फ बोलकर अपने कंप्यूटर से काम करा पाएंगे।
Windows 11 में नया Copilot Vision फीचर आपके स्क्रीन पर क्या चल रहा है, उसे देख सकता है और उस पर काम कर सकता है। जैसे- किसी ऐप का इस्तेमाल कैसे करें, कोई डॉक्यूमेंट समझना हो या फोटो एडिट करनी हो, Copilot आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करेगा।इसके साथ ही Copilot Actions भी आ रहा है, जिससे AI खुद से आपके दिये गए टास्क पूरे कर सकेगा, जैसे फोटो एडिट करना या फोल्डर मैनेज करना।
हालांकि Microsoft का दावा है कि यह फीचर पूरी तरह opt-in रहेगा यानी आपकी अनुमति के बिना AI कुछ नहीं देखेगा।लेकिन Recall फीचर की विवादित यादें अभी भी लोगों के मन में ताजा हैं।इसलिए कंपनी के लिए लोगों का भरोसा जीतना आसान नहीं होगा।
Microsoft अब अपने नये टीवी ऐड्स के जरिये AI PC कॉन्सेप्ट को प्रमोट कर रहा है।टैगलाइन है Meet the computer you can talk to.
कंपनी चाहती है कि Windows 11 अब सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं, बल्कि ऐसा स्मार्ट साथी बने जो आपकी जरूरतें समझे और खुद से एक्शन ले सके।