Homeटेक्नोलॉजीघर बैठे फोन से बन जाएगा जीवन प्रमाण पत्र, नहीं लगाने होंगे...

घर बैठे फोन से बन जाएगा जीवन प्रमाण पत्र, नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

Published on

पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्ग लोगों के लिए जरूरी खबर है कि उन्हें 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। पेंशन सुचारू रूप से प्राप्त करते रहने के लिए इसे तय समय पर जमा कराना जरूरी होता है। ऐसे में आप इस काम को बेहद आसानी से घर बैठे अपने फोन पर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ दो सरकारी ऐप्स को डाउनलोड करना होगा और आपका काम चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा। बता दें कि अगर आप इस काम को ऑफलाइन तरीके से करें, तो बैंक और दफ्तर के चक्कर काटने से लेकर कतारों में घंटों खड़े रहना पड़ सकता है। चलिए फोन से जीवन प्रमाण पत्र बनाने का तरीका समझते हैं।
घर बैठे फोन से अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको दो ऐप्स अपने फोन में इंस्टॉल करने होंगे। पहला ऐप है UIDAI का AadhaarFaceRD ऐप और दूसरा है Jeevan Pramaan ऐप। सिर्फ इन दो ऐप्स की मदद से आप घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इससे पहले कि हम उन स्टेप्स की ओर बढ़ें, जिन्हें फॉलो करते हुए आप जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं, हम बता दें कि ऊपर बताई दोनों ऐप्स सरकारी हैं और इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

फोन पर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर Jeevan Pramaan ऐप खोल लें।
ऐप खुलते ही उसमें आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा।
इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा
इसके बाद आपके चेहरे का वेरिफिकेशन होगा और आपको पेंशनर स्क्रीन पर ले जाया जाएगा।
यहां आपको अपना बैंक खाता, पीपीओ नंबर और अपने जीवन प्रमाण से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद अपनी सहमति देकर आपको एक बार और अपने चेहरे को वेरिफाई कराना होगा।
चेहरे का वेरिफिकेशन होते ही आपका जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा।

इस तरह से आप बेहद आसानी से अपने लिए घर बैठे अपने फोन पर जीवन प्रमाण पत्र तैयार कर सकते हैं।

फोन से जीवन प्रमाण पत्र बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।

फोन पर जीवन प्रमाण पत्र बनाते समय फोन को कम से कम 50% से ज्यादा चार्ज रखें।
इसके अलावा प्रोसेस पूरा होने तक फोन को किसी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर लेना बेहतर रहता है। इससे प्रमाण पत्र बनाते समय किसी तरह की नेटवर्क संबंधी परेशानी नहीं आती।
अगर किसी वजह से वाई-फाई उपलब्ध नहीं है, तो प्रमाण पत्र बनाने का प्रोसेस किसी ऐसी जगह पर शुरू करें जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर हो।
जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए डाउनलोड की जाने वाली दोनों ही ऐप्स को सभी जरूरी अनुमतियां पहले ही दे दें ताकि प्रोसेस के बीच में आपका काम किसी भी वजह से ना अटके।

Latest articles

आज पूरा विश्व राममय है,हर राम भक्त के हृदय में,धर्म ध्वज फहराने के बाद बोले PM मोदी

अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साकार हो गया।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म...

शीतकालीन सत्र से पहले राज्यसभा का फरमान,नारेबाजी नहीं,विपक्ष को लग सकती है मिर्ची

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राज्यसभा की ओर से एक बुलेटिन जारी कर...

लिथियम को भूल जाइए, दुनिया के लिए नया ‘खजाना’ बना यह क्रिटिकल मिनरल

व‍िज्ञान पत्रिका नेचर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेफाइट ल‍िथियम आयन बैट्री की रीढ़...

अपराधी से लेकर आचार्य तक, धर्मेंद्र ने हर किरदार में जीता दिल

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और हीमैन धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में...

More like this

आज पूरा विश्व राममय है,हर राम भक्त के हृदय में,धर्म ध्वज फहराने के बाद बोले PM मोदी

अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल साकार हो गया।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म...

शीतकालीन सत्र से पहले राज्यसभा का फरमान,नारेबाजी नहीं,विपक्ष को लग सकती है मिर्ची

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राज्यसभा की ओर से एक बुलेटिन जारी कर...

लिथियम को भूल जाइए, दुनिया के लिए नया ‘खजाना’ बना यह क्रिटिकल मिनरल

व‍िज्ञान पत्रिका नेचर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेफाइट ल‍िथियम आयन बैट्री की रीढ़...