भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रिलायंस जियो ने ‘जियो एआई क्लासरूम’ नामक एक फ्री फाउंडेशन कोर्स लॉन्च किया है।यह कोर्स इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन अवसर पर पेश किया गया, जो मुकेश अंबानी के ‘AI फॉर एवरीवन’ विजन को साकार करता है।
जियो एआई क्लासरूम कोर्स चार हफ्तों का ऑनलाइन फ्री कोर्स है जो एआई की मूलभूत समझ और टूल्स पर आधारित है।कोर्स को पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप से एक्सेस किया जा सकता है।इसमें जियोपीसी यूजर्स को विशेष लाभ मिलेगा।जियोपीसी से कोर्स करने वालों को जियो इंस्टीट्यूट की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा।अन्य डिवाइस यूजर्स को कोर्स कंप्लीशन बैज प्रदान किया जाएगा। जियोपीसी यूजर्स को एडवांस एआई टूल्स तक एक्सेस भी मिलेगा।
इस कोर्स को करने के लिए www.jio.com/ai-classroom पर जाकर एक्सेस किया जा सकता है।जियोपीसीयूजर्स होम स्क्रीन पर डेस्कटॉप शॉर्टकट के माध्यम से सीधे कोर्स तक पहुंच सकते हैं।जियो एआई क्लासरूम कोर्स को मोबाइल पर नहीं किया जा सकता है।यह कोर्स केवल पर्सनल कंप्यूटर, डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही एक्सेस किया जा सकता है। मोबाइल डिवाइस पर यह कोर्स काम नहीं करेगा।
बात इस कोर्स करने वालों को सर्टिफिकेट मिलने को लेकर करें तो केवल जियोपीसी का उपयोग कर कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को जियो इंस्टीट्यूट की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा। अन्य डिवाइस यूजर्स को सिर्फ कोर्स कंप्लीशन बैज प्रदान किया जाएगा।
इस कोर्स में एआई के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट्स, एआई टूल्स का उपयोग, डेटा ऑर्गेनाइज़ेशन, डिज़ाइन और प्रेजेंटेशन निर्माण, तथा समस्याओं के समाधान में एआई का व्यावहारिक उपयोग सिखाया जाएगा।