आजकल हर एक काम के लिए केवाईसी यानी की ‘नो योर कस्टमर’ को जरूरी कर दिया है।आज के इस डिजिटल एज में केवाईसी का स्वरूप बदलकर ई-केवाईसी हो गया है। राशन कार्ड धारकों को अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है यदि आप 30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको राशन नहीं मिलेगा।
अपने आधार कार्ड को अपने राशन कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले गूगल पर अपने राज्य की पीडीएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. फिर अपना आधार नंबर, राशन कार्ड नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को फिल करें।
3. ‘ जारी रखें ‘ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
4. आपको अपने पंजीकृत मोबाइलt नंबर पर वन टाइम पासवर्ड ओटीपी प्राप्त होगा।
5. ओटीपी को डाले और राशन कार्ड आधार लिंक वाले टैब पर क्लिक करें।
6. इस तरीके से आप अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ सकते हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करके आप पता सगा सकते हैं कि आपका राशन कार्ड आधार जुड़ा है या नहीं ।
1. प्ले स्टोर से ‘ Mera Ration ‘ ऐप को इंस्टॉल करें.
2. ऐप को ओपन करें और मेनू से ‘ Aadhaar Seeding ‘ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3. फिर आप अपने राशन कार्ड नंबर को दिए गए बॉक्स में टाइप करें.
4. उसके बाद आगे बढ़ने के लिए ‘ submit ‘ बटन पर क्लिक करें और इस तरीके से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है या नहीं।
सरकार द्वारा राशन कार्ड पाने वाले लोगों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है जो लाभार्थी अपने राशन कार्ड की ई केवाईसी नहीं करवाएंगे उन्हें राशन नहीं मिलेगा।ध्यान देने वाली बात यह है कि सरकार ने कालाबाजारी को रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। सभी खाद्य सुरक्षा में शामिल राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।