न्यूज डेस्क
गर्मी के मौसम में कई बार हमें स्मार्टफोन चार्ज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। देर तक फोन को चार्ज पर लगाए रहने के बावजूद वह काफी धीमा चार्ज होता है। गर्मियों के दौरान बाहर का उच्च तापमान फोन के परिवेश के तापमान को बढ़ा देता है, जिससे उसके चार्ज होने की गति काफी धीमी हो जाती है। हालांकि, आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर स्मार्टफोन के चार्जिंग से जुड़ी ऐसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
अगर आप अपने स्मार्टफोन के स्लो चार्ज होने और जल्दी जल्दी बैटरी के डाउन होने से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। हम आपको चार्जिंग से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन को फास्ट तो चार्ज कर पाएंगे ही साथ ही फोन की बैटरी आपको कई घंटों तक का बैटरी बैकअप भी दे देगी।
फास्ट चार्जिंग और अधिक बैकअप के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर आपका स्मार्टफोन धीमा चार्ज हो रहा है तो हो सकता है कि उसके चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जमा हो गई है। आपको एक बार अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट को साफ कर लेना चाहिए। आपको इस काम के दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
आप अपने फोन के चार्जिंग पोर्ट को एक टूथ पिक की मदद से साफ कर सकते हैं। टूथ पिक पर कॉटन के कपड़े की मदद से उसे धीरे-धीरे क्लीन करें।
चार्जिंग पोर्ट पर आप कुछ बूंदे एल्कोहल की भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आप इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो स्मार्टफोन को पहले स्विच ऑफ कर दें।
अगर आपको फोन काफी स्लो चार्ज होता है तो इसे चार्जिंग पर लगाते समय आप स्विच ऑफ कर सकते हैं। चार्जिंग की स्पीड बढ़ जाएगी।
फोन को चार्जिंग में लगाने से पहले उसके बैकग्राउंड में चल रही ऐप्लिकेशन को पूरी तरह से क्लोज कर दें। बैकग्राउंड में रन हो रही ऐप्स चार्जिंग के दौरान बैटरी कंज्यूम करती रहती है।
फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें। कई बार स्मार्टफोन्स दूसरे थर्ड पार्टी चार्जर के साथ कंपैटिबल नहीं होते और ये ठीक से चार्जिंग को सपोर्ट भी नहीं करते।
फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए आप उन ऐप्स को ऑफ या फिर डिसेबल कर सकते हैं जो बैटरी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।
फोन को चार्ज पर लगाते समय ध्यान दें कि वह धूप में ना हो और उसे हमेशा ठंडे वातावरण में ही रखें।