#Zain Naqvi #centuary in just 26 ball
आईपीएल 2025 में लग रहे चौके छक्के की वजह से अब उसे टूर्नामेंट ऑफ बाउंड्री तक कहा जाने लगा है।लेकिन आईपीएल के चौके छक्के के इस रोमांच के बीच एक ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी की चर्चा मीडिया में तेजी से हो रही है, जिसने अपने बल्ले से मैदान पर रनों की बरसात कर दी।जैन नकवी नाम के खिलाड़ी ने 37 गेंदों में 2 चौकों और 24 छक्कों की मदद से नाबाद 160 रन की विस्फोटक पारी खेली।
इस
जैन नकवी ने यह कारनामा न तो टी 20, न ही वनडे में और न ही ⁴ क्रिकेट में दिखाया है, बल्कि उसने यह कारनामा टी 10 मुकाबले में अपने बल्ले से किया ही.
जैन नकवी ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान केवल 26 गेंदों में शतक जड़ दिया।जैन नकवी ने 432.43 के स्ट्राइक से रन बनाए।
जैन नकवी ने इटली के बोलोगना में यूरोपियन क्रिकेट लीग टी 10 टूर्नामेंट के मार्खोर मिलानो बनाम सिविडेट (Markhor Milano vs Cividate) के बीच हुए मैच में यह कहर बरपाया। जैन मार्खोर मिलानो (Markhor Milano) की ओर से खेल रहे थे। टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने बल्ले से मैदान पर तूफान ला दिया था । उनकी कप्तानी पारी के दम पर मार्खोर मिलानो ने सिविडेट (Cividate) को 104 रन से हराया। जब पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्खोर मिलानो की टीम ने जैन के नाबाद 160 रनों की पारी के दम पर 10 ओवर में केवल दो विकेट गंवाकर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर सिविडेट को 9 ओवर में केवल 106 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया।
जैन नकवी ने अपने पारी में 24 छक्कों का रिकॉर्ड भर ही नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जैन ने 10 वें ओवर में गुरप्रीत सिंह की गेंद पर लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के जमाया।