HomeखेलWTC Final 2023: ट्रेविस हेड और स्मिथ के आगे बेबस हुए भारतीय...

WTC Final 2023: ट्रेविस हेड और स्मिथ के आगे बेबस हुए भारतीय गेंदबाज,विशाल स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

Published on

न्यूज डेस्क
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। शुरुआती झटकों से उबरने के बाद कंगारू टीम भारतीय टीम पर पूरी तरह हावी रही। टीम इंडिया कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड ने वनडे स्टाइल में ताबड़तोड 156 गेंद पर 146 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं, स्टीव स्मिथ 227 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 14 चौके लगाए हैं। हेड और स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी की।टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में नहीं चुनने का फैसला फिर भारी पड़ा क्योंकि न तो उमेश यादव और न ही शार्दुल ठाकुर दमदार दिखे जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह बेदम दिखा।

भारत ने अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना जिससे भी टीम को कोई मदद नहीं मिली क्योंकि हेड (146 रन बनाकर खेल रहे) और स्मिथ (95 रन बनाकर खेल रहे) ने चौथे विकेट लिए 370 गेंद में 251 रन की नाबाद साझेदारी से आस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की। मार्नस लाबुशेन (26 रन) का विकेट 25वें ओवर में गिरा था जिसके बाद स्मिथ और हेड ने दोपहर और शाम के सत्र में बल्लेबाजी के अनुकूल पिच का फायदा उठाया। अभी तक 44 चौके और एक छक्का लग चुका है।

हेड का यह विदेशी सरजमीं पर पहला और कुल छठा शतक है। हेड ने अपने 36 टेस्ट के कॅरियर में चिर परिचित अंदाज में खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता बरती जबकि इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम लंच के बाद लाबुशेन के आउट होने से दबाव में आ गयी थी। फुल लेंथ गेंद से उन्हें जरा भी परेशानी नहीं हुई। मोहम्मद शमी हालांकि सुबह के सत्र में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं कर सके थे लेकिन उन्होंने लंच के बाद पहली खूबसूरत गेंद पर लाबुशेन के ऑफ स्टंप उखाड़ दिए। फिर हेड क्रीज पर स्मिथ का साथ निभाने पहुंचे और उन्होंने शमी और मोहम्मद सिराज के खिलाफ चौके जड़कर दबाव भारत पर कर दिया।

 

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...