HomeखेलWPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीता महिला...

WPL 2023 Final: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब,नैटली सीवर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

Published on

न्यूज डेस्क
मुंबई इंडियंस ने रविवार को महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब जीत लिया है। हीलो मैथ्यूज की अगुआई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद नेट स्किवर ब्रंट ने 55 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। शिखा पांडे और राधा यादव के बीच 10वें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने नौ विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की। स्किबर व्रंट ने 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली। आखिर में एमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी।

इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली का स्कोर 11वे ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन था,इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गये और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हीली मैथ्यूज ने चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वांग ने 42 रन देकर तीन और एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किये। दिल्ली के लिए शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को सौ रन के पार पहुंचाया। शिखा ने 17 गेंद पर नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद पर नाबाद 27 रन की पारी खेली। शिखा ने अपनी परी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और एक छक्का लगाया। हरफनमौला खिलाड़ी मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 16 विकेट लेकर यूपी वारियर्स की सेफी एक्सेलटोन की बराबरी की। वोंग और केर ने टूर्नामेंट में 15—15 विकेट​ हासिल किये। मुंबई के व्रेवोर्न स्टेडियम पर फाइनल की शुरुआत नाटकीय रही जब मुंबई ने वोंग की फुटटॉस गेंदो पर पहले तीन विकेट लिए। पहले दो फैसले तीसरे अंपायर ने दिये। वॉग ने इसके बाद एलिस कैप्सी को खाता खोले बिना पवेलियन लौटा दिया।

नैटली सीवर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच


विनिंग शॉट लगाने वाली मुंबई की नैटली सीवर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। वह 60 रन बनाकर नाबाद रहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ उन्होंने 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्हें नॉकआउट स्टेज में कोई आउट ही नहीं कर सकीं।

मुंबई इंडियंस को मिले 6 करोड़

फाइनल मुकाबला जीतने वाली मुंबई इंडियंस को विमेंस प्रीमियर लीग का टाइटल जीतने पर 6 करोड़ रुपए की प्राइज मनी इनाम में मिली। दूसरे नंबर पर रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ और एलिमिनेटर हार कर तीसरे नंबर पर रहने वाली यूपी वॉरियर्ज को एक करोड़ रुपए मिले। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स टीम को बगैर प्राइज मनी के संतोष करना पड़ा।

हेली मैथ्यूज बनीं मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर

मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर यानी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। उन्होंने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 271 रन बनाए। इन मैचों में उन्होंने 16 विकेट भी लिए। टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा विकेट कोी नहीं ले सकीं। इसके लिए उन्होंने पर्पल कैप भी जीती। ऑक्शन के फर्स्ट राउंड में वह अनसोल्ड रही थीं, लेकिन सेकेंड राउंड में उन्हें मुंबई ने 40 लाख रुपए की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था।

हरमनप्रीत कौर के नाम रहा कैच ऑफ द सीजन


मुबंई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड जीता। उन्होंने लीग स्टेज में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ मैच में देविका वैद्य का शानदार कैच लिया था। वह स्लिप पोजिशन में खड़ी थीं और डाइव मारकर एक हाथ से बॉल पकड़ी थी। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज भी कैच ऑफ द सीजन की लिस्ट में थीं।

यस्तिका भाटिया बनीं एमर्जिंग प्लेयर


यस्तिका भाटिया एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन रहीं। उन्हें 5 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। मुंबई की विकेटकीपर बैटर यस्तिका ने टूर्नामेंट के 10 मैचों में 112.04 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए। फाइनल में वह 3 बॉल में 4 ही रन बना सकीं, लेकिन टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर लिस्ट में वह 11वें नंबर पर रहीं।

दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन लेनिंग ने जीती ओरेंज कैप

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बैट से 9 मैच में 139.11 के स्ट्राइक रेट से 345 रन निकले। इस प्रदर्शन के लिए उन्होंने टूर्नामेंट की ओरेंज कैप जीती। मुंबई की नैटली सीवर 10 मैचों में 332 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं।

Latest articles

1983 से 2025 तक टीम इंडिया ने कितनी बार जीती है आईसीसी ट्रॉफी,

भारत ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी...

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक,बलूच लिबरेशन आर्मी ने 450 यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैन्यकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर...

गोविंदा ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया

गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों उनके उनकी...

आईपीएल में शराबऔर तंबाकू के विज्ञापन पर केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण...

More like this

1983 से 2025 तक टीम इंडिया ने कितनी बार जीती है आईसीसी ट्रॉफी,

भारत ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी...

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक,बलूच लिबरेशन आर्मी ने 450 यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैन्यकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर...

गोविंदा ने 18 करोड़ में ऑफर हुई इस हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया

गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।पिछले दिनों उनके उनकी...