भारतीय राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं, जो 25 मई तक चलेगा।इसके बाद भारत, इंग्लैंड दौरे पर निकलेगा, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी।इसकी शुरुआत 20 जून को लीड्स में पहले टेस्ट से होगी।हालांकि, इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए थे,तब से अबतक कोई मैच नहीं खेले हैं।उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।वहीं, टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बना गया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऐसी परिस्थित में भारत की टेस्ट टीम को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद वह भारतीय टीम को लेकर “थोड़े चिंतित” हैं। जाफर को उम्मीद है कि टीम आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करेगी, क्योंकि इस सीरीज से ही भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की शुरुआत होगी।
भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद 2022 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन आखिरी टेस्ट, जिसे पुनर्निर्धारित किया गया था, बर्मिंघम में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला गया और भारत को हार मिली, और यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही।जाफर ने इस पर बात करते हुए आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया अपनी गलतियों को सुधारेगी और इस बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने का प्रयास करेगी। इंग्लैंड में भारत में लंबे समय से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन हमें ऑस्ट्रेलिया में किए गए प्रदर्शन से कहीं बेहतर करना होगा।
2024-25 टेस्ट सीजन भारत के लिए बेहद खराब रहा, खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए।रोहित ने आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए, उनका औसत 10.93 रहा, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।वहीं, विराट ने 10 मैचों में 382 रन बनाए, उनका औसत 22.87 रहा।
रणजी ट्रॉफी में भी रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि विराट ने 2023 में 23 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 655 रन बनाए।
हालांकि, रोहित WTC इतिहास में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन विराट का टेस्ट फॉर्म 2020 के बाद से गिरा है।2020 से अब तक 39 टेस्ट में उन्होंने 2,028 रन बनाए और उनका औसत 30.72 रहा।इंग्लैंड दौरा भारत के लिए बड़ी परीक्षा होगी, जहां ड्यूक बॉल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्लेबाजों को अपनी फॉर्म सुधारनी होगी।वसीम जाफर की चिंताएं सही हैं, जिससे कोच गंभीर और वर्तमान परिस्थितियों के हिसाब से संभावित कप्तान रोहित को इससे निपटने में चुनौती जरूर सामने आएगी।