Homeखेलपसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल...

पसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के स्टार

Published on

वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है। उन्हें शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रभावशाली विकल्प के रूप में लाया गया। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने उन्हें रातों-रात सनसनी बना दिया। उन्होंने शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंकी गई अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद को कवर के ऊपर से छक्का लगाकर 20 गेंदों में 34 रन की तेज पारी खेली, साथ ही यशस्वी जायसवाल के साथ 85 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की।14 वर्षीय इस खिलाड़ी के बारे में चर्चा तब से शुरू हुई जब पिछले साल नवंबर में आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल्स ने उसे 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सूर्यवंशी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत अंडर-19 के लिए 58 गेंदों में शतक लगाने के कुछ ही समय बाद नीलामी में उन्हें पहली आईपीएल डील मिली।रॉयल्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में उसकी प्रतिभा की झलक दिखाई, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उसे उतारने से पहले नेट्स में जोफ्रा आर्चर का सामना करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।अपने ब्लॉकबस्टर डेब्यू के एक दिन बाद, वैभव के कोच मनीष ओझा ने बताया कि कैसे बिहार के इस क्रिकेटर ने आईपीएल के लिए तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में सख्त डाइट निर्देशों के बाद उन्होंने मटन और पिज्जा खाना छोड़ दिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैभव सूर्यवंशी को निर्देश है कि उनको मटन नहीं खाना है । उनके डाइट चार्ट में से पिज्जा भी हटा दिया गया है। उन्हें सिर्फ चिकन और मटन पसंद है। वह एक बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था,लेकिन वह अब इसे नहीं खाता।जब हम उसे मटन देते थे, चाहे हम कितना भी दें, वह इसे खत्म कर देता था, इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है। उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है इसलिए उन्हें भोजन पर लगाम लगाना है।

वैभव सूर्यवशी के खेल में युवराज और लारा की झलक दिखती है। उनके खेल के स्टाइल की देखते हुए लगता है कि वह आने वाले मैचों में बड़ा स्कोर बनाएगा। वह एक निडर बल्लेबाज है।हालांकि वह ब्रायन लारा का प्रशंसक है लेकिन वह युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है। उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है। वैभव की इस पारी से यह बात पक्की हो गई है कि वह राजस्थान के आगे के मैचों में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं। कल के मुकाबले में वैभव संजू सैमसन की जगह खेल रहे थे, जो चोटिल हो गए हैं।

Latest articles

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 71 नेताओं को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों...

More like this

एंटीबायोटिक दवाएं काम नहीं करेंगी तो इंसानों पर क्या पड़ेगा असर,कितनी बढ़ जाएंगी मौतें

अक्सर जब भी गले में खराश, बुखार या मूत्र मार्ग संक्रमण यानी UTI जैसी...

क्या होता है TCP/IP और कैसे ये पूरी ऑनलाइन दुनिया को करता है कंट्रोल

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने कभी...

IPS पूरन ने यौन शोषण-जातिवाद को बढ़ावा दिया,वीडियो में ASI ने लगाए आरोप

  हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के...