न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के लीग चरण की समाप्ति हो चुकी है। अब कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स पहले और सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर रही है। आज पहले प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। इस मैच को जो टीम जीतेगी उसे डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं, हारने वाली टीम एलिमिनेटर राउंड में क्वालिफायर 2 जीतने वाली टीम के साथ मैच खेलेगी।
हालांकि कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही यह मैच जीतकर अपनी राह आसान करते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच काली मिट्टी की पिचें और छह लाल मिट्टी की पिचें हैं। काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में बेहतर उछाल प्रदान करती हैं, जो जल्द ही सूख जाती हैं, लेकिन टी-20 में ऐसा शायद ही हो सकता है। अहमदाबाद में बल्ले और गेंद के बीच अच्छी जंग देखने को मिलती है। हालांकि जिस तरह से इस सीजन आईपीएल में पिचों का मिजाज देखने को मिला है।
पहला क्वॉलिफायर मुकाबला एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। आईपीएल के इतिहास में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 तो दूसरी इंनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। आंकड़ों को देखते हुए, जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर आईपीएल में 173 रन है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल।