न्यूज डेस्क
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्डेडिम में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत के पास पहली बार कंगारुओं के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का मौका था लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया और टीम इंडिया के लिए 353 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी 49.4 ओवर में 288 रन पर सभी खिलाड़ी आउट हो गये। वर्ल्डकप से पहले यह टीम इंडिया के लिए करारी शिकस्त है।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष चार बल्लेबाजों डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीवन स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 352/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर चार खिलाडियों को आउट किया। भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाजी बुमराह ने की। जिन्होंने 3 विकेट चटकाए और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए।
353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शानदार लय में नजर आ रहे थे वाशिंगटन सुंदर के साथ पारी की शुूरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाए और 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि दूसरे छोर पर पारी की शुरुआत करने उतरे वाशिंगटन सुंदर रनों के लिए जूझते नजर आये और 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 81 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 56 रन बनाए। इसके अलावा कोई में बल्लेबाजी रन बनाने में नाकाम रहें। नतीजन भारत को मैच 66 रनों से हारना पड़ा। वहीं आस्ट्रेलिया के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट चटकाए और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 2 विकेट लिए।