नई दिल्ली: विराट कोहली के एकदिवसीय मुकाबले में लगातार दूसरे और कुल 45वें शतक की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गये पहले मुकाबले में सात विकेट के नुकसान पर 373 रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जबाव में श्रीलंका कीटीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी। तीन मैचों की सीरीज क पहला मैच 67 रन से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
विराट ने सचिन को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं। श्रीलंका के खिलाफ विराट का यह नौंवा शतक है। विराट ने सचिन तेंदुलकर के आठ शतकों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। गिल ने 60 गेंदों में 70 और रोहित ने ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली।
काम नहीं आया शनाका का शतक
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 108 रनों की पारी खेली। लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाये। शनाका ने 88 गेंदों का सामना कर 12 चौके और तीन छक्के लगाये।