HomeखेलT20 World Cup 2024:भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से आज, जाने कैसा...

T20 World Cup 2024:भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से आज, जाने कैसा है टीम इंडिया का कीवियों के खिलाफ रिकॉर्ड

Published on

न्यूज डेस्क
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज हो गया हैं। टी20 वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में हैं। जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी सोफी डिवाइन कर रहीं हैं।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है। हालांकि टीम फाइनल तक पहुंची है। टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। इस बार भी चुनौती आसान नहीं होगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने महज चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने नौ मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है। साल 2022 में हुए आखिरी मैच में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से हराया था।

भारत को अपने शीर्ष खिलाड़ियों 35 वर्षीय हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा से महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद होगी। शेफाली और मंधाना शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने जुलाई में श्रीलंका में एशिया कप में अपने पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच में रन बनाए लेकिन भारत फाइनल में मेजबान टीम से हार गया था। मंधाना ने पिछली पांच टी20 पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, हरमनप्रीत का प्रदर्शन कुछ निराशाजनक रहा है और उनका लय में होना भारत के शीर्ष और मध्य क्रम के लिए जरूरी है।

संभवत: अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर कई बार खिताब के करीब पहुंचकर चूकने और निराशाजनक क्षणों की गवाह रही हैं जिसमें टी20 विश्व कप 2020 में मेलबर्न में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी शामिल है। अतीत की तरह यह भारतीय टीम भी प्रतिभा से भरपूर है और संभवत: केवल ऑस्ट्रेलिया के पास ही इतनी अच्छी टीम है। लेकिन मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास छह टी20 विश्व कप खिताब हैं, जबकि भारत को पहले खिताब का इंतजार है। न्यूजीलैंड दो बार का उपविजेता है और उनके खिलाफ जीत को रणनीतिक तथा मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में होने का संकेत माना जा सकता है। भारत के लिए जीत के साथ आगाज करना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान भी हैं।

Latest articles

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर’पर फिल्म बनाने के लिए निर्माताओं में टाइटल रजिस्ट्रेशन के लिए मची होड़

भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में 'ऑपरेशन सिंदूर'...

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...