नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी है। अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना भारत-इंग्लैंड मैच के विजेता से होगा।
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पॉवर प्ले में अपने तीन अहम विकेट गंवा दिये जिसके कारण रन रेट बहुत धीमा रहा। न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 53 और केन विलियमसन ने 46 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए थे।
बाबर और रिजवान की जोड़ी ने की शानदार शुरुआत
153 रन का पीछा करते हुए बाबर और रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत तय कर दी। बाबर ने 53 और रिजवान ने 57 रन बनाए। अंत में हारिस रऊफ ने 30 रन की पारी खेल पाकिस्तान को जीत के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।
पाकिस्तान तीसरी बार पहुंचा टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में
पाकिस्तान के लिए एक बार फिर उनकी सबसे भरोसेमंद जोड़ी यानी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की। पूरे टूर्नामेंट में दोनों संघर्ष करते रहे लेकिन सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतकीय साझेदारी की। इसके बाद मैच में न्यूजीलैंड की वापसी मुश्किल रही। पाकिस्तान तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।