HomeखेलT20 WC PAK vs CAN : पाकिस्‍तान का खुला खाता, कनाडा को...

T20 WC PAK vs CAN : पाकिस्‍तान का खुला खाता, कनाडा को 7 विकेट से हराया, सुपर 8 की राह अभी भी कठिन

Published on

न्यूज डेस्क
टी20 वर्ल्डकप 2024 का 22वां मैच पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान की टूर्नामेंंट में यह पहली जीत है।न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में सात विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले कनाडा की ओर से ओपनर आरोन जॉनसन ने 52 रन की पारी खेली।


इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम को पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। इस मैच में आरोन जॉनसन के अलावा कनाडा का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 44 गेंदों में 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और इतने ही छक्के निकले। इस मैच में नवनीत ने चार, परगट ने दो, निकोलस ने एक, श्रेयस ने दो, रविंदरपाल ने शून्य, साद बिन जफर ने 10 रन बनाए। वहीं, कलीम सना 13 और डिलों हेलाइगर नौ रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।

107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा। सईम अयूब को हेलाइगर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मोव्वा के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। न्यूयॉर्क की धीमी पिच पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने 62 गेंदों का सामना किया और 63 रनों की साझेदारी निभाई। हेलाइगर ने बाबर को 15वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह 33 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में फखर जमां चार और उस्मान खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। कनाडा के लिए डिलों हेलाइगर ने दो और जेरेमी गोर्डोन ने एक विकेट चटकाया।

इस जीत के साथ पाकिस्तान के नेट रनरेट में सुधार हुआ है। अब उनका नेट रनरेट +0.191 हो गया है। वहीं, टीम दो अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। 16 जून को यह मुकाबला लॉडरहिल में खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान को बड़े अंतर से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...