न्यूज डेस्क
आईपीएल के 19वें मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कालकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम सात विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने 9 रन बनाए। वहीं, कप्तान एडन मार्करम ने 50 रनों की पारी खेली। मार्करम ने हैरी ब्रूक के साथ बड़ी साझेदारी निभाई। ब्रूक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में ही 100 रन बनाए। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 32 रनों की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 16 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को जीतने के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही।ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले ही आउट हुए। नारायण जगदीशन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 26 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 10 रनों का योगदान दिया।
कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह ने बड़ी साझेदारी की। जब ये दोनों ही बल्लेबाज खेल रहे थे। तब केकेआर की जीत निश्चिचत लग रही थी, लेकिन कप्तान राणा के आउट होने के बाद केकेआर की पारी बिखर गई। राणा ने 75 रन और रिंकू सिंह ने 58 रनों की पारी खेली। सुपरस्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद की टीम की लगातार ये दूसरी जीत है।