Homeखेलदक्षिण अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, पैट कमिंस के हाथ से छिन...

दक्षिण अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, पैट कमिंस के हाथ से छिन गया ‘गदा’

Published on

WTC फाइनल मुकाबले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया।अब दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बन गया है।सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने कमाल की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत की पटकथा लिखी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जीत के लिए प्रोटियाज को 282 रनों का लक्ष्य दिया था। मारक्रम के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन मुकाबला अपने नाम कर लिया। मारक्रम और बावुमा के अलावा विआन मल्डर ने 27 रनों की पारी खेली।पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले कप्तान पैट कमिंस दूसरी पारी में प्रभावित करने में नाकाम रहे।

दोनों ही टीमों की पहली पारी कोई खास नहीं रही।ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 212 रनों पर सिमट गई।पूरी टीम 56.4 ओवर में आउट हो गई।कगिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। उनका भरपूर साथ मैक्रो यानसेन ने दिया, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।एक-एक सफलता मारक्रम और केशव महाराज को मिली।ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 72 रन बी वेबस्टर ने बनाए।स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया।6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई। कमिंस ने 6 विकेट झटककर प्रोटियाज टीम को झकझोर दिया। बडिंघम के बल्ले से 45 रन निकले और वह टीम के टॉप स्कोरर रहे। पहली पारी में मारक्रम खाता भी नहीं खोल पाए।कमिंस के अलावा 2 विकेट मिशेल स्टार्क ने चटकाए और एक सफलता जोश हेजलवुड को मिली। पहली पारी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित होगी और फाइनल मुकाबला गंवा देगी। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी फेल हो गई और केवल 207 रन जोड़ पाई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला। मिशेल स्टार्क ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए पचासा जड़ा। 43 रन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बल्ले से निकले।रबाडा एक बार फिर स्टार रहे और उन्होंने 4 विकेट चटकाए।लुंगी एनगिडी ने 3 कंगारुओं का शिकार किया। एक-एक सफलता मारक्रम, यानसेन और मल्डर को मिली।दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने के लिए अब 282 रन बनाने थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उन्होंने अपना पहला विकेट रियान रिकल्टन के रूप में 9 के स्कोर पर गंवा दिया।इसके बाद मारक्रम ने मल्डर के साथ 61 रनों की साझेदारी की। मल्डर के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर आए और उन्होंने मारक्रम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।मारक्रम और बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की बड़ी साझेदारी हुई और यहीं से मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल गया।मारक्रम ने 136 रन बनाए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...