विकास कुमार
लंबे वक्त से इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें सुर्खियों में है। हालांकि इन दोनों ने ही इन रिपोर्ट्स पर कभी सफाई नहीं दी है। इस बीच शोएब मलिक की पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इन तस्वीरों को खुद सना जावेद और शोएब मलिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा गया कि गॉड एक दूसरे को जोड़ी में बनाते हैं। शोएब मलिक और सना जावेद की शादी की तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही ।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और सना जावेद की शादी की इन तस्वीरों को देख लोग बुरी तरह से चौंक गए है। इन तस्वीरों को एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में देख लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स किए। शोएब मलिक संग सना जावेद की शादी की तस्वीरों को देख एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मेरा जबड़ा गिर गया। ये क्या है?’ तो एक ने कमेंट कर लिखा, ‘कौन से ड्रामे की शूटिंग है भाई।’ तो एक ने कमेंट कर पूछा, ‘उमैर जैसवाल से तलाक कब हुआ? और सानिया मिर्जा के साथ क्या हुआ?’
हालांकि लोग शोएब मलिक के रवैये को लेकर भी सवाल कर रहे हैं,लेकिन ये शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का पर्सनल इशु है। लेकिन भारत और पाकिस्तान में इसकी चर्चा जोर शोर से हो रही है।