HomeखेलSA vs SL T20 world cup: साउथ अफ्रीका का विजयी आगाज, श्रीलंका...

SA vs SL T20 world cup: साउथ अफ्रीका का विजयी आगाज, श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा

Published on

न्यूज डेस्क
टी20 विश्व कप 2024 के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है। नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला न्यूयॉर्क में इस में टूर्नामेंट का पहला मैच रहा। यहीं पर टीम इंडिया तीन मैच खेलेगी। बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 77 रन बना पाई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर सिमट गई थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस ने बनाए। उन्होंने 19 रन बनाए, जबकि एंजलो मैथ्यूज 16 रन बना सके।

श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से चार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने चार ओवरों में सात रन देकर चार विकेट लिए। ये नॉर्खिया का टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं, कगिसो रबाडा और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। ओटनील बार्टमैन को एक विकेट मिला।

78 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। रीजा हेंड्रिक्स चार रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। क्विंटन डिकॉक 20 रन और कप्तान एडेन मार्करम 12 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स 13 रन बना सके। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत दिलाई। क्लासेन 22 गेंद में 19 रन और मिलर छह रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की ओर से कप्तान वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिए। वहीं, नुवान तुषारा और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...