HomeखेलSA Vs SL :दक्षिण अफ्रीका में ढह गई लंका, दर्ज हुआ शर्मनाक...

SA Vs SL :दक्षिण अफ्रीका में ढह गई लंका, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड,सिर्फ 42 पर हुई ऑल आउट

Published on

न्यूज डेस्क
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के डरबन के किंग्समीड में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन जहां मेजबान साउथ अफ्रीका 191 रन पर ऑलआउट हुआ, वहीं जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 42 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका का टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर भी है। श्रीलंका की टीम मात्र 13.5 ओवर में ही आउट हो गयी।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मार्को जेनसन ने 6.5 ओवर में 7-13 का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट झटके। साथी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (2-18) और कैगिसो रबाडा (1-10) ने उनका अच्छा साथ दिया। श्रीलंका के केवल दो खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंच पाए, जिसमें कामिंडू मेंडिस का 13 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा और चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए। श्रीलंका द्वारा 42 रन पर ऑल आउट होना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है, इससे पहले 2013 में केपटाउन में न्यूजीलैंड को प्रोटियाज ने 45 रन पर आउट कर दिया था।

मेहमान टीम की पारी सिर्फ़ 83 गेंदों तक चली, जो 1924 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका द्वारा खेली गई 75 गेंदों के रिकॉर्ड से आठ गेंद ज्यादा है। 2000 के दशक की शुरुआत के बाद से सबसे कम टेस्ट स्कोर में से, श्रीलंका का 42 रन पर ऑल आउट होना अब तीसरा सबसे कम स्कोर है, इससे पहले 2020 में भारत 36 रन पर ऑल आउट हो गया था और 2019 में आयरलैंड 38 रन पर आउट हो गया था।

42 रन पर आउट होना और दक्षिण अफ्रीका को 149 रन की बढ़त दिलाना श्रीलंका के अगले साल के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश करने की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित होने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने सुबह के विस्तारित सत्र में 111 रन बनाए और फिर 191 रन पर आउट हो गई, जिसमें कप्तान तेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका पर कुल 281 रन की बढ़त मिल गई है। वहीं श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने दो और विश्व फर्नांडो ने एक विकेट लिया।

Latest articles

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...

More like this

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...