न्यूज डेस्क
दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश पर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश पर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत भी है। नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन तक ही पहुंच सकी और चार रन से मैच हार गयी। केशव महाराज जीत के हीरो रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन का सफल बचाव किया, इतना ही नहीं, केशव महाराज ने इस ओवर में दो विकेट भी निकाले। उन्होंने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक तीन विकेट भी लिए।
मैच की पहली पाली में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका को शाकिब अल हसन ने पहले ही ओवर में झटका दिया, जब हेंड्रिक्स (0) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। कप्तान एडन मार्करम 4, ट्रिस्टियन स्टबस खाता भी नहीं खोल सके, तो क्विंटन डि कॉक भी 18 रन ही बना सके। एक वक्त दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23 रन पर 4 विकेट हो गया। यहां से हेनरिच क्लासेन ने 46 और डेविड मिलर ने 29 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन ये दोनों आउट हुए, तो स्कोर भी वैसा नहीं बन सका, जिसकी उम्मीद दक्षिण अफ्रीकी फैंस कर रहे थे। और दक्षिण अफ्रीकी टीम कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। तंजीम शाकिब ने तीन, तस्कीन अहमद ने दो और रिशाद ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, और ओपनर तंजीद 9 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। लिटन दास 9, कप्तान शंटो 14 और अनुभवी शाकिब रन बनाकर 3 सस्ते में लौटे, तो उसका स्कोर 3 विकेट पर 37 हो गया। यहां से एक छोर पर तौफीद ने 37 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर ने बांग्लादेश को मैच में वापस ला दिया। महमूदुल्लाह के रहते बांग्लादेश को उम्मीद थी, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में पूर्व कप्तान आउट हुए, तो यहीं उसके हाथ से मैच भी चला गया। बांग्लादेश कोटे के ओवरों में 109 रन ही बना सका। केशव महाराज ने तीन, रबाडा और नॉर्किया ने दो-दो विकेट लिए।