न्यूज डेस्क
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। पहले विजय शंकर फिर वेंकटेश अय्यर ने मैच पलटा। बाद में राशिद खान ने हैट्रिक लेकर गुजरात को जीत की दहलीज पर पहुंचाया, लेकिन अंत में रिंकू सिंह ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली।
आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। केकेआर के लिए क्रीज पर उमेश यादव और रिंकू सिंह मौजूद थे। वहीं, गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी की जिम्मेदारी यश दयाल ने संभाली। पहली गेंद को उमेश यादव ने फेस किया, जिस पर उन्होंने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दे दी। इसके बाद मैच का रुख ही बदल गया। उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाए और केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी। उन्होंने अपनी आतिशी पारी से सभी का दिल जीत लिया।
आईपीएल के पिछले 15 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था जब किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के आखिरी ओवर में 23 से ज्यााद रन बनाकर मैच जीता हो, लेकिन रिंकू के आतिशी प्रहारों से केकेआर ने आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 29 रन की जगह 31 रन बनाते हुए एक तय दिख रही हार को जीत में तब्दील कर दिया।
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 207 रन बनाए और मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 83, नीतीश राणा ने 45 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने तीन और अल्जारी जोशेप ने दो विकेट लिए। जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले।