न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात नौवें पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी कायम है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी ने गुजरात को 147 पर ही रोक लिया। इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में ही 92 ठोक दिये। आरसीबी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी, मगर एक के बाद एक 6 विकेट गंवाकर उनकी पारी अटक गई थी। यहां से दिनेश कार्तिक ने स्वप्निल सिंह के साथ सातवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी कर आरसीबी को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 92 रन ठोके। यह आईपीएल इतिहास में पहले 6 ओवर में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। फाफ डुप्लेसी ने सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। वह 23 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। गुजरात ने वापसी करते हुए 19 रन के अंतराल में 5 विकेट चटका दिए। एक छोर संभालकर खेल रहे कोहली भी 117 के कुल स्कोर पर चलते बने। उन्होंने 155.55 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए। कोहली ने इसके लिए 27 गेंदें खेलीं और 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
आरसीबी के 6 विकेट गिर चुके थे और लक्ष्य से 31 रन दूर थे। क्रीज पर दिनेश कार्तिक ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए स्वप्निल सिंह के साथ मिलकर घरेलू दर्शकों के सामने आरसीबी को शर्मसार होने से बचा लिया। डीके ने 12 गेंद में 21 तो स्वप्निल ने 9 गेंद में 15 रन बनाए। आरसीबी ने 38 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की।