रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। यह टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप तो जोश हेजलवुड ने पर्पल कैप पर कब्जा कर रखा है।इस सीजन पूरी तरह से आरसीबी छाई हुई है।
आरसीबी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया।यह उनकी 10 मुकाबलों में 7 वीं जीत थी, जिसकी वजह से वह 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए। आरसीबी की इस जीत के बाद प्लेऑफ की राह और भी आसान हो गई है।
दिल्ली के खिलाफ ही कोहली और हेजलवुड ने ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा जमाया।कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में कुल चार चौके लगाए।
कोहली इस 51 रनों की पारी की वजह से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़कर नंबर एक पर पहुंच गए। कोहली ने 10 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।
हेजलवुड इस मैच से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे। इस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए, जिसकी बदौलत उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया।
हेजलवुड ने 10 मैचों में 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। कोहली और हेजलवुड के शानदार प्रदर्शन ने आरसीबी को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।