न्यूज डेस्क
राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद पर काम करते रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इस बात की घोषणा की है। अपना कार्यकाल बढ़ाने के बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद द्रविड आगे भारत के मुख्य कोच बने रहेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने विस्तार की अवधि साफ नहीं की है, लेकिन यह कम से कम जून में 2024 टी20 विश्व कप तक होगा।
बीसीसीआई ने भारत के सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल भी बढ़ा दिया है। विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) बने रहेंगे।
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में विस्तार का ऐलान करता है। इसमें कहा गया कि बोर्ड ने विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने पर उनसे बातचीत की और सर्वसम्मति से उनका कार्यकाल बढाने का फैसला किया गया।
द्रविड़ ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी। उनका दो साल का कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो गया। द्रविड़ के कोच रहते भारत पिछली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उपविजेता रहा था।
अपना कार्यकाल बढ़ाए जाने पर द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं। हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान टीम के भीतर समर्थन और सौहार्द रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो संस्कृति स्थापित की है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है, वह अभूतपूर्व है। मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।