Homeखेल PM Modi का बधाई,खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए या राजनीतिक...

 PM Modi का बधाई,खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए या राजनीतिक लाभ के लिए 

Published on

28 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को मिली जीत के बाद से ही भारत का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए ट्वीट पर पाकिस्तान के गृहमंत्री और पीसीबी तथा एशिया कप के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का तो आक्रमण हुआ ही कांग्रेस भी इस पर हमलावर हो गई है।इसके साथ ही एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑपरेशन सिंदूर वाला यह बधाई खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए है या फिर राजनीतिक लाभ लेने का एक प्रयास है?

भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान को हराकर एशिया कप पर कब्जा जमाते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर. नतीजा एक ही है- भारत जीतता है! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.

समूचा पाकिस्तान इस वक्त जल-भुनकर राख है।भारत ने यूएई की सरजमीं से क्रिकेट के मैदान पर ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की कि पाकिस्तान के सारे ‘नापाक’ मंसूबे स्वाहा हो गए।भारत रिकॉर्ड नौंवी बार एशियन चैंपियन बना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी तो शहबाज शरीफ के ‘गुर्गे’ को मिर्ची लग गई.

पीएम मोदी के, ‘खेल के मैदान पर #ऑपरेशनसिंदूर. नतीजा एक ही है- भारत जीतता है! हमारे क्रिकेटरों कोⁿ बधाई.’ट्वीट के आते हीमोदी के पोस्ट को शेयर करते हुए मोहसिन नकवी ने कहा कि क्रिकेट इतिहास को दोबारा नहीं लिख सकता, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को कई बार युद्धों में हराया है।

मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा, ‘अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना था तो इतिहास पाकिस्तान के हाथों आपकी अपमानजनक हार का जिक्र पहले ही कर चुका है। कोई भी क्रिकेट मैच इस सच्चाई को नहीं बदल सकता।युद्ध को खेल में घसीटना केवल हताशा को उजागर करता है और खेल की भावना का अपमान करता है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री तथा पीसीबी और एशिया कप के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी का ट्वीट आना तो स्वाभाविक ही था,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस भी आग बबूला हो गई। इसने भी पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इसे पहलगाम आतंकवादी हमला की घटनाओं में हुई 26 लोगों की मौत और उसकी विधवाओं की उपेक्षा कर ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास का आरोप जड़ दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट मणिपुर की घटनाओं पर नहीं आता है,लद्दाख की घटनाओं पर नहीं आता है, लेकिन भारत के क्रिकेट टीम की जीत को हथियार बनाकर पहलगाम की आतंकवादी घटना के शहीदों की विधवाओं को मुंह चिढ़ाने वाला ट्विट आ जाता है।

बात एशिया कप में भारत की मिली जीत पर पीएम मोदी के द्वारा ट्वीट कर भारतीय खिलाड़ियों के हौसला अफजाई की की जाय, तो ऑपरेशन सिंदूर शब्द का उपयोग न कर अन्य शब्दों का उपयोग भी समान रूप से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाता।इस ट्वीट में ऑपरेशन सिंदूर के जुड़ जाने से तो उल्टे उन खिलाड़ियों को वेदना हुई होगी जो पहलगाम हमला की पीड़ित महिलाओं को ढाढस बंधाने और सैनिकों के मनोबल बढ़ाने के नाम पर पाकिस्तान के साथ मैच ही नहीं खेलना चाहते थे।
इतना ही नहीं पीएम मोदी की द्वारा बधाई संदेश में ऑपरेशन सिंदूर शब्द के प्रयोग से भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी नाकामयाबी को ढकने का  बड़ा मौका मिल गया।पूरे एशिया कप के दौरान भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण कमजोर रहा था। बल्लेबाजी के मामले में भी स्टार बल्लेबाज कप्तान सूर्य कुमार यादव सुभमन गिल आदि खिलाड़ी पूरी तरह से नाकामयाब रहे और अभिषेक शर्मा तथा तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के बल पर ही भारतीय टीम ने कामयाबी हासिल की।

बात पाकिस्तान के विरुद्ध खेले गए फाइनल मैच की करें तो यहां शुरुआती दौर में भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे और पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 9.4 ओवर में ही 84 रन बना लिए थे।इस तरह से यह मैच पाकिस्तान के पक्ष में पूरी तरह से जाता हुआ दिखने लगा था ।अगर कुलदीप यादव ने इस मैच में चार विकेट, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने दो दो विकेट ना लिए होते तो मैच पाकिस्तान के पक्ष में चला ही जाता।

इसके बाद बल्लेबाजी के क्रम में भारत के तीन विकेट 20 रन पर गिर गए थे । मैच के इस विपरीत परिस्थिति में अगर तिलक वर्मा ने 69 रन ,शिवम दुबे ने 33 और संजू सैमसन ने 24 रन न बनाए होते तो पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जाता।
भारतीय टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बधाई संदेश में भेजे गए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा से गरमाई राजनीति की आड़ में छिपने की जगह अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए ताकि, किस्मत से इस बार मिल गई इस जीत को आगे होने वाले मैचों में हिम्मत से और अपने खेल के अच्छे प्रदर्शन से जीत सके।

राजनीतिक लाभ उठाने के चक्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को भेजे गए अपने बधाई संदेश में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस,यहां तक कि पाकिस्तान को भी इस पर उंगली उठाने का एक मौका दे दिया। ऐसे में उन्हें अगर अपने ऊपर उठी हुई इन उंगलियों को नीचे झुकाना है तो उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे जो देश को खोखला कर रहे हैं,उस पर भी प्रभावी बनाना पड़ेगा ताकि प्रतिभावान छात्रों की नौकरियों को शिक्षा माफिया हड़प कर नाकाबिल लोगों को न दे सके और देश के खजाने में जाने वाले धन भ्रष्ट नेताओं ,नौकरशाहों और सफेदपोशों के पॉकेट में न जा सके।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...