HomeखेलParis Olympics 2024: सेमीफाइनल में जर्मनी से हारी भारतीय हॉकी टीम,अब स्पेन...

Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में जर्मनी से हारी भारतीय हॉकी टीम,अब स्पेन से होगी ब्रॉन्ज मेडल की जंग

Published on

न्यूज डेस्क
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में 8 अगस्त को स्पेन का सामना करेगी। दूसरी तरफ जर्मनी की टीम फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को ही हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था, लेकिन टीम इस बार अपने पदक का रंग नहीं बदल सकी और उसका ओलंपिक स्वर्ण जीतने का 44 साल का इंतजार बढ़ गया।

अपने अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना उतरी भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण मैच में दबाव में कई गलतियां की जिसका जर्मनी ने पूरा फायदा उठाया। भारत ने आखिरी बार 1980 में मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन टीम इसके बाद से अब तक ओलंपिक चैंपियन बनने के लिए जूझ रही है।

भारत ने पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिसमें से एक को गोल में बदला। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में कोई गलती नहीं की और भारत को बढ़त दिलाई। हरमनप्रीत का यह पेरिस ओलंपिक का आठवां गोल था। हालांकि, जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर किया। जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और उसने बिना कोई गलती किए बढ़त हासिल कर ली। जर्मनी के लिए दूसरे क्वार्टर में क्रिस्टोफर रुएहर ने 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार गोल दागा और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।

भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने पहले पेनल्टी कॉर्नर और फिर पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। इस तरह हॉफ टाइम तक जर्मनी भारत से आगे चल रहा था। भारत के लिए तीसरे क्वार्टर में सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर किया।

चौथे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं और लग रहा था कि यह मुकाबला भी शूटआउट में जाएगा, लेकिन जर्मनी के लिए मार्को मिल्टकाउ ने 54वें मिनट में गोल दागा और जर्मनी को भारत पर 3-2 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। बढ़त लेने के बावजूद जर्मनी ने आक्रामक खेल खेलना जारी रखा, जबकि भारतीय खिलाड़ी गेंद अपने पाले में लाने के लिए जूझते दिखे। अंतिम समय तक भारतीय टीम बराबरी का गोल नहीं दाग सकी और उसका सपना एक बार फिर टूट गया। भारत को टोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल में हार मिली थी।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...