न्यूज डेस्क
टी-20 वर्ल्डकप 2024 का 36वां मैच आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत लिया। फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थिति सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन ही बना सकी और पाकिस्तान के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 34 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहीन अफरीदी ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले आयरिश टीम से जेराथ डेलेनी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि मार्क अडैर ने 15 रन का योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन और मोहम्मद आमिर ने 15 रन पर ही आयरलैंड के 4 विकेट उखाड़ दिए। शाहीन ने पहले ओवर में 2 विकेट निकाले। आमिर ने दूसरे छोर से शाहीन का अच्छा साथ निभाते हुए स्टर्लिंग को चलता किया। इसके बाद तीसरे ओवर में शाहीन ने हैरी टेक्टर को पगबाधा आउट कर आयरलैंड की कमर तोड़ दी। गेराथ डेलानी और जोशुआ लिटिल ने उपयोगी पारियां खेल आयरलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
डेलानी ने 19 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 जबकि जोशुआ ने 18 गेंद में नाबाद 12 रन बनाए। शाहीन के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने भी 3 विकेट झटके।
107 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन एक बार फिर उसका मध्यक्रम बिखर गया। मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब ने पहले विकेट के लिए 23 रन की पार्टनरशिप की। यह जोड़ी टूटते ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पाकिस्तान का स्कोर 57 पर 5 हो गया। राहत की बात ये थी कि कप्तान बाबर आज एक छोर पर टिके हुए थे। हालांकि उनके बल्ले से भी तेजी से रन नहीं आ रहे थे। जिसका नतीजा हुआ कि इमाद वसीम आक्रामक होकर खेलने के प्रयास में आउट हो गए।
62 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान की टीम जलालत भरी हार की ओर बढ़ रही थी। आठवें नंबर पर उतरे अब्बास अफरीदी ने चौका और छक्का लगाकर दम दिखाया, लेकिन जब जीत 12 रन दूर था तब वह बाउंड्री लाइन पर लपक लिए गए। इस बीच बाबर आजम की टुक-टुक बल्लेबाजी जारी रही। पाकिस्तान को आखिरी 12 गेंद में 12 रन जरूरत थी, शाहीन अफरीदी ने दो बड़े हिट के साथ 7 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया। बाबर 34 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहीन अफरीदी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।