ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेश्वर दत्त का कहना है की विनेश फोगाट को भारत को मेडल के नुकसान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने ओलंपिक में डिसक्वालिफिकेशन को लेकर भी विनेश फोगाट पर निशाना साधा है।गौरतलब है कि फोगाट कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से मैदान में है।
योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट बार देश की गलत छवि बनाने के भी आरोप लगाए हैं। मीडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि देखिए राजनीति में जाना सब की अपनी चीज हैं। हम बीजेपी में आए, बबीता जी बीजेपी में आई, विनेश कांग्रेस में गई है। पर देश को उस बात की सच्चाई का पता लगना चाहिए,जो चीज हिंदुस्तान में पिछले 1 साल में घटी, चाहे वह ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होना हो ,आंदोलन हो या नई संसद के उद्घाटन के समय हिंदुस्तान की गलत छवि बनाना।
उन्होंने आगे कहा कि विनेश फोगाट को देश से माफी मांगनी चाहिए। पहली बात तो अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालीफाई होता है तो उसे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि मुझसे गलती हुई मैंने देश के मेडल का नुकसान किया है। इसके बावजूद विनेश के डिसक्वालिफिकेशन को साजिश का रूप दिया गया, प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए गए कि प्रधानमंत्री ने साजिश के तहत हमें दूर रखा है।
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि सबको पता है कि कोई भी डिसक्वालीफाई होता है, अगर वजन 1 ग्राम भी ज्यादा क्यों ना हो।देश में ऐसे में इसे लेकर एक गलत माहौल बनाया गया। ऐसा ही आंदोलन की बात है कि उसमें भी लोगों को गलत तरीके से बताकर इकट्ठा किया गया।एक तो देश को मेडल का नुकसान करने के बाद भी एक गलत धारणा बनाई गई कि विनेश के साथ गलत हुआ।अगर उसकी जगह मैं होता तो पूरे देश से माफी मांगता कि मैं अपना वजन नियंत्रित नहीं रख पाया। उन्होंने कहा कि उल्टे यहां पर तो उसका स्वागत हो रहा हैं, प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं।गलती पर स्वागत की प्रथा जो हिंदुस्तान में चली है, वह गलत है। गौरतलब है योगेश्वर वर्ष 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे।