भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष भाला फेक स्पर्धा के फाइनल में एंट्री कर लिया। उन्होंने सीजन बेस्ट शो के साथ फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 89.3 4 मी का शुरू किया और धूम मचा दी। यह उनका अभी तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल की आश जगाई है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था ।डिफेंडिंग चैंपियन नीरज 8 अगस्त को अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे।
वही किशोर जेना फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।उन्होंने 80.73 मी का थ्रो किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने 86.5 मीटर के साथ क्वालीफाई किया। नाजिम और नीरज के बीच पिछले काफी समय से प्रतिद्वंधिता और दोस्ती की चर्चा रही है। भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कृतिमान रख चुके नीरज फाइनल में धमाल कर इतिहास रचना चाहेंगे।वह अगर गोल्ड जीतते हैं, तो ओलंपिक इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे।
नीरज चोपड़ा इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड करने वाले पहले भारतीय बनेंगे।ओलंपिक की पुरुष भाला फेक स्पर्धा में अभी तक एरिक क्लाइमिंग (स्वीडन ) जूनी महाराज (फिनलैंड )जान जेलेंजी (चेक गणराज)खिताब बरकरार रख सके हैं। इस साल नीरज चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धा में भी उन्होंने भाग लिया,लेकिन बाकी स्पर्धा में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
भारतीय कुश्ती की महान खिलाड़ी विनेश फोगट ने अपना तीसरा ओलंपिक प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के अंतिम-चार चरण में प्रवेश किया है।