न्यूज डेस्क
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोक इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जो रूट अपने 34वें टेस्ट शतक के साथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें, जो रूट ने इसी मुकाबले की पहली पारी में शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सैकड़ा जड़ कुक के 33 शतकों की बराबरी की थी। 32 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी ठोकी और कुक को पीछे छोड़ दिया। रूट ने अब ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, युनूस खान और माहेला जयवर्धने के 34-34 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एक और शतक लगाते ही वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार तिहरे अंकों में पहुंचने वाले दिग्गजों की ऑल टाइम लिस्ट में छठे नंबर पर आ जाएंगे।
जो रूट ने टेस्ट की 145 मुकाबलों की 265 पारियों में 51.14 की औसत से 12377 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 34 शतक और 64 अर्द्धशतक आए हैं। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 161 मैचों की 291 पारियों में 33 शतक और 57 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर केविन पीटरसन हैं, जिन्होंने 104 टेस्ट की 181 पारियों में 23 शतक लगाए हैं, जबकि वैली हैमंड 22 शतकों के साथ चौथे कॉलिन काउड्रे पांचवें स्थान पर हैं। जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 34 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।