HomeखेलIPL 2024, RCB vs RR: बेंगलुरु का पहला खिताब जीतने का सपना...

IPL 2024, RCB vs RR: बेंगलुरु का पहला खिताब जीतने का सपना फिर टूटा, एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने 4 विकेट से हराया

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर कप जीतने का सपना तोड़ दिया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। राजस्थान की टीम के लिए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 45 और रियान पराग ने 36 रनों की अहम पारियां खेली। अब राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एमए. चिन्नास्वामी स्टेडियम 24 मई को होगा।

प्लेऑफ में आरसीबी को मिली यह 10वीं हार है। टीम के चैंपियन बनने का सपना एकबार फिर टूट गया। बेंगलुरु ने अब तक 17 सीजन में प्लेऑफ में 16 मैच खेले हैं और टीम 10 मैच हार चुकी है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर नौ-नौ हार के साथ चेन्नई और दिल्ली हैं। चेन्नई ने प्लेऑफ में 26 और दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं।

इस मुकाबले में 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को यशस्वी जायसवाल और टॉम कोलहेर-कैडमोरे की जोड़ी ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। कैडमोरे 20 रनों की निजी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान की टीम ने अपना दूसरा विकेट 81 के स्कोर पर गंवाया जो 30 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को जल्द ही तीसरा झटका कप्तान सैमसन के रूप में लगा जो सिर्फ 17 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं इसके बाद 112 के स्कोर पर राजस्थान की टीम को चौथा झटका ध्रुव जुरेल के रूप में लगा जो 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। यहां से रियान पराग ने एक छोर से पारी को संभालते हुए शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 25 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मैच को पूरी तरह से राजस्थान की तरफ मोड़ दिया। हालांकि आरसीबी ने मैच में वापसी की कोशिश जरूर की जिसमें 157 के स्कोर पर रियान पराग और उसके बाद 160 के स्कोर पर हेटमायर को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रोवमन पॉवेल ने राजस्थान की टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी निभाते हुए 8 गेंदों में 16 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ आरसीबी के सफर को आईपीएल के 17वें सीजन में खत्म किया। आरसीबी के लिए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई भी बल्लेबाज इस अहम मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। विराट कोहली के बल्ले से जहां 33 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं रजत पाटीदार ने 34 जबकि महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम 20 ओवर में 172 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी। राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, आवेश खान ने 3, अश्विन ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द मैच रहे।

Latest articles

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

 JDU का बागियों पर एक्शन जारी, गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बगावत करने वाले नेताओं पर नीतीश कुमार की पार्टी...

Driving Licence से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत

आज के समय में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो ये बात जरूर जानते...

उंगलियों और नाखूनों में दिखते हैं लंग कैंसर के ये लक्षण, इन्हें गलती से भी न करना इग्नोर

लंग कैंसर दुनिया में सबसे घातक कैंसर में से एक माना जाता है, इसकी...

More like this

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

 JDU का बागियों पर एक्शन जारी, गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बगावत करने वाले नेताओं पर नीतीश कुमार की पार्टी...

Driving Licence से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत

आज के समय में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो ये बात जरूर जानते...