न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 66वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस बीच मुकाबला था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक पॉइंट बांट दिए गए। इसका फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को हुआ है। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि उसके पास 12 ही अंक हैं।
वहीं, गुजरात टाइटंस का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसकी वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। वहीं, हैदराबाद के प्लेआफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ में पहुंचने की बची उम्मीद भी खत्म हो गई। 13 मैचों में सात जीत और एक ड्रा के साथ हैदराबाद के 15 प्वाइंट हो गए।
इस मैच के रद्द होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी टॉप-2 में आने का मौका है। टॉप-2 टीमों को फाइनल तक जाने के दो मौके मिलते हैं क्योंकि वे क्वालीफायर खेलती हैं। क्वालीफायर-1 में टॉप-2 टीमें भिड़ती हैं। इसमें से जो टीम जीतती है वह सीधा फाइनल खेलती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफायर-2 में भिड़ती है। हैदराबाद के पास अभी 15 अंक हैं। यदि वह 19 मई को होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरा देती है और राजस्थान रॉयल्स केकेआर के खिलाफ इसी दिन होने वाले अपने मैच को हार जाती है तो सनराइजर्स नंबर-2 टीम बन जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के इस सीजन के लीग मुकाबले किस मोड़ पर खत्म होते हैं।