HomeखेलIPL 2024 : CSK ने KKR को 7 विकेट से हराया, कप्तान...

IPL 2024 : CSK ने KKR को 7 विकेट से हराया, कप्तान ऋतुराज ने ठोका नाबाद पचासा

Published on

न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने सात विकेट से कोलकाता को हरा दिया। मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के पॉइंट टेबल में 6 अंक हो गए हैं। वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ पहले नंबर पर है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट बिना खाता खोले ही तुषार देशपांडे की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद सुनील नरेन और अंगरिश रघुवंशी अभी पारी को संभाल रहे थे कि रवींद्र जडेजा ने रघुवंशी को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

रघुवंशी 18 गेंदों में एक छक्का और तीन चौक्कों की मदद से 24 रन बना सके। तीसरा विकेट जडेजा ने ही गिराया। सुनील नरेन 27 रनों पर जडेजा के शिकार बने। वह 20 गेंदों पर तीन चौक्कों और दो छक्के लगाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर को भी जडेजा ने समेट दिया। जडेजा की गेंद पर अय्यर, डेरिल मिचैल को अपना कैच दे बैठे। इसके बाद एक तरफ कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर जमे रहे तो दूसरी ओर विकेट लगातार गिरते रहे। रमनदीप सिंह 13 रन तो रिंकू सिंह 09 रन, आंद्र रसेल 10 रन मिचैल स्टॉर्क शून्य पर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी 34 रन बनाकर मुस्तफिज़ुर रहमान की गेंद पर कैच आउट हुए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जाडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट लिये। मुस्तफिजुर रहमान को दो विकेट मिले। महीश थीक्षणा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

चेन्नई ने 138 रनों के छोटे लक्ष्य को धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के जरिए हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन चौथे ओवर में वैभव ने चक्रवर्ती के हाथों रचिन रविंद्र 15 रन पर कैच आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डैरिल मिचेल ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज की ओर पहुंचाया।

सलामी बल्लेबाज कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक के साथ टीम को जीत दिलाई। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाया इसमें नौ चौक्के शामिल थे। डेरिल मिचैल ने 25 रन बनाये। मिचैल को सुनीन नरेन ने बोल्ड किया। शिवम दुबे को 28 रनों पर वैभव अरोरा ने बोल्ड किया। रचिन रविंद्र को भी अरोरा ने ही आउट किया था। एमएस धोनी एक रन पर नाबाद रहे। टीम ने 17.4 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बना जीत हासिल की। वैभव अरोड़ा ने दो विकेट लिये और सुनील नारायण ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...