न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 1 रन और जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद देवदत्त पड्डीकल और संजू सैमसन ने बेहतरीन साझेदारी की। कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। शिमरॉन हेटमायर ने 26 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और पांच छक्के लगाए। देवदत्त पडिक्कल ने 25 गेंद पर 26 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 10 गेंद पर 18 और रविचंद्रन अश्विन ने तीन गेंद पर 10 रन बनाकर राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया।
गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। राशिद खान के खाते में 2 विकेट गए, लेकिन वह बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर में 46 रन दिए। नूर अहमद और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।
गुजरात टाइटंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जबऋद्धिमान साहा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। गिल ने 45 रनों का योगदान दिया।। सुदर्शन ने 20 रन बनाए। हार्दिक पांड्या सिर्फ 28 रन ही बना पाए। डेविड मिलर ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों में 46 रन बनाए। अभिनव मनोहर ने 27 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के दम पर ही गुजरात टाइटंस 177 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।