न्यूज डेस्क
पिछली बार की इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने इस बार भी धमाकेदार आगाज किया है। शुक्रवार को टूर्नामेंट के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात ने चार बार की चैंपियन चैन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राशिद खान को तीन गेंद पर 10 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन बनाकर गुजरात को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। शुभमन ने ऋद्धिमान साहा के साथ पहले विकेट के लिए 37 रन, साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन, कप्तान हार्दिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 और विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की।
विजय शंकर ने 21 गेंद पर 27 रन, ऋद्धिमान साहा ने 21 गेंद पर 25 और साई सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया 14 गेंद पर 15 और राशिद खान तीन गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए आठ गेंद पर नाबाद 26 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। चैन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार है। पिछले सीजन में चैन्नई को दो लगातार मुकाबलों में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।