HomeखेलIPL 2023: गुजरात टाइटंस का धमाकेदार आगाज, चार बार की चैंपिंयन चैन्नई...

IPL 2023: गुजरात टाइटंस का धमाकेदार आगाज, चार बार की चैंपिंयन चैन्नई को पहले मुकाबले में चटाई धूल

Published on

न्यूज डेस्क
पिछली बार की इंडियन प्रीमियर लीग की विजेता टीम गुजरात टाइटंस ने इस बार भी धमाकेदार आगाज किया है। शुक्रवार को टूर्नामेंट के 16वें सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात ने चार बार की चैंपियन चैन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राशिद खान को तीन गेंद पर 10 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंद पर 63 रन बनाकर गुजरात को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। शुभमन ने ऋद्धिमान साहा के साथ पहले विकेट के लिए 37 रन, साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन, कप्तान हार्दिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 और विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की।


विजय शंकर ने 21 गेंद पर 27 रन, ऋद्धिमान साहा ने 21 गेंद पर 25 और साई सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया 14 गेंद पर 15 और राशिद खान तीन गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए आठ गेंद पर नाबाद 26 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। चेन्नई के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।

चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन की पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम का स्कोर सात विकेट पर 178 रन तक पहुंचाया। उन्होंने सात गेंद में 14 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। चैन्नई सुपर किंग्स की गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार है। पिछले सीजन में चैन्नई को दो लगातार मुकाबलों में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...